WTC में NZ vs Zimbabwe टेस्ट क्यों नहीं है शामिल? वजह है ICC की रैंकिंग सिस्टम

Breaking: New Zealand vs Zimbabwe Test series WTC का हिस्सा क्यों नहीं है?

New Zealand और Zimbabwe के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ 4 अगस्त 2025 से हो चुका है, लेकिन cricket fans हैरान हैं—ये सीरीज ICC World Test Championship (WTC) का हिस्सा क्यों नहीं है?


Official Reason: ICC Test Rankings System है जिम्मेदार

  • ICC के नियमों के अनुसार, WTC में केवल वही टीमें हिस्सा ले सकती हैं जो Full Member nations की टॉप 9 में आती हैं।
  • Zimbabwe फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में बहुत नीचे है, और इसलिए WTC के मौजूदा cycle (2023–2025) का हिस्सा नहीं है।
  • New Zealand, जो एक Top-4 टीम है, इस मुकाबले को WTC points के लिए use नहीं कर सकती क्योंकि उनके opponent को qualification नहीं मिला।

WTC Structure: कौन-कौन टीमें शामिल हैं?

World Test Championship 2023–2025 में ये 9 टीमें शामिल हैं:
India
Australia
England
South Africa
New Zealand
Pakistan
West Indies
Bangladesh
Sri Lanka

❌ Zimbabwe & Afghanistan फिलहाल WTC में शामिल नहीं हैं।


क्या Zimbabwe को मौका मिलेगा?

  • ICC ने अभी तक Zimbabwe को WTC में शामिल करने की कोई पुष्टि नहीं की है।
  • Zimbabwe के पास अगर अगले साल तक consistent टेस्ट खेलने और रैंकिंग सुधारने का प्लान होता है, तो 2025–2027 के WTC cycle में जगह मिल सकती है।

Series Purpose क्या है?

  • ये series एक तरह की bilateral friendship series है, जिसका मकसद है Zimbabwe को फिर से टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव करना।
  • New Zealand ने आखिरी बार 2016 में Zimbabwe का दौरा किया था—ये टेस्ट क्रिकेट के लिए एक long-awaited वापसी है।

Also Read: Team India का अगला मैच कब है? देखें 2025-26 की पूरी क्रिकेट सीरीज़ और टूर्नामेंट्स की लिस्ट

Fans का रिएक्शन

  • कई फैन्स को लगा कि ये सीरीज WTC points के लिए हो रही है, लेकिन ऐसा नहीं है।
  • Social media पर confusion फैला हुआ था कि “क्या WTC points मिलने वाले हैं?”—अब साफ हो चुका है कि नहीं
CB Editor

Abhay Mishra is the Editor at CricketBaaz, where he covers trending cricket news and updates with accuracy and passion.

CB Editor

Cricket में DRS कैसे काम करता है? Ball Tracking से लेकर UltraEdge तक सबकुछ समझिए!

Cricket में DRS कैसे काम करता है?: Cricket fans अक्सर एक सवाल पूछते हैं –…

22 hours

Conway, Nicholls और Ravindra की शतकों की बौछार से New Zealand ने बनाया 476 रनों का भारी गेंदबाज़ी लीड!

आज के क्रिकेट fans के लिए Bulawayo में चल रहा दूसरा Test match एक यादगार…

23 hours

बूम! Stump-Mic पर निकली सच्चाई — Rizwan के लिए Babar ही हैं Captain

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान Babar Azam और खिलाड़ी Mohammad Rizwan के बीच स्टंप-माइक (stump mic)…

23 hours

ये 5 खिलाड़ी कभी Team India के लिए खेल सकते थे – पर किस्मत ने साथ नहीं दिया!

ये 5 खिलाड़ी कभी Team India के लिए खेल सकते थे!: Cricket duniya का वो…

3 days