IPL 2026 से पहले इन 4 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज़! Lucknow Super Giants कर सकती है Release
IPL 2026 Auction जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी फ्रेंचाइज़ी अपने टीम कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों पर गंभीरता से मंथन कर रही हैं। Lucknow Super Giants (LSG) ने अब तक अच्छे प्रदर्शन की झलक दिखाई है, लेकिन consistency की कमी और bench strength को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
ऐसे में फ्रेंचाइज़ी कुछ बड़े नामों को release कर सकती है ताकि fresh picks के लिए purse खाली किया जा सके। आइए जानते हैं 4 ऐसे खिलाड़ी जिनपर LSG अगले सीज़न से पहले छोड़ने का विचार कर सकती है:
Mayank Yadav ने IPL 2024 में अपनी express pace से सभी को चौंका दिया था। 150+ की रफ्तार और बैटरों के लिए खतरनाक बाउंसर ने उन्हें चर्चा में ला दिया था। लेकिन बार-बार की injuries ने उनकी availability पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
👉 LSG के लिए problem ये है कि एक चोटिल player पर पैसा invest करना risky साबित हो सकता है, खासकर जब वो पूरे सीजन उपलब्ध न हो।
Akash Deep को team ने depth bowling option के तौर पर शामिल किया था, लेकिन वो कभी भी impactful spells deliver नहीं कर पाए। Economy rate भी ऊंचा रहा और विकेट लेने में consistency की कमी दिखी।
👉 IPL जैसे हाई प्रेशर टूर्नामेंट में ऐसे गेंदबाज़ों को लंबे समय तक squad में रखना luxury बन जाता है, खासकर जब bench पर कई नए options मौजूद हों।
David Miller जैसे experienced finisher से हमेशा उम्मीद रहती है कि वो crunch situations में मैच खत्म करें। लेकिन पिछले सीज़न में Miller का strike rate और performance दोनों ही सवालों के घेरे में रहे।
👉 Foreign players की लिमिट को देखते हुए LSG जैसे franchise को ऐसे विदेशी प्लेयर्स को छोड़ना पड़ सकता है जो consistent impact नहीं डाल पा रहे।
Shahbaz Ahmed को एक utility all-rounder के तौर पर LSG ने ट्राई किया, लेकिन neither bat nor ball में वो shine कर पाए। उनकी batting position fix नहीं रही और bowling भी wicket-taking नहीं रही।
👉 ऐसे players जो हर जगह थोड़े-थोड़े काम करते हैं लेकिन कहीं भी full time performer नहीं बनते, उन्हें release करना logical लग सकता है।
Also Read: Mohammed Shami is Back! Duleep Trophy में East Zone से करेंगे दमदार वापसी
Lucknow Super Giants की टीम में कुछ star performers जरूर हैं लेकिन उन्हें bench और backups को मजबूत करना होगा। इसके लिए पुराने नामों को हटाकर young और dynamic talent को जगह देनी होगी।
अगर LSG इन चार खिलाड़ियों को release करती है, तो उन्हें auction में बड़ा budget मिलेगा और Team India के युवा खिलाड़ी या overseas match-winners पर बोली लगाने का मौका भी।
World Championship of Legends (WCL) 2025 में India Champions के Pakistan Champions के खिलाफ खेलने…
IPL 2026 Mega Auction की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और इसी के बीच एक बड़ी…
IPL में सबसे बड़ा Six किसने मारा? जब बात IPL की होती है, तो fans…
Team India के स्टार तेज़ गेंदबाज़ Mohammed Shami क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए…
Jasprit Bumrah out of Asia Cup 2025!: Team India के स्टार तेज़ गेंदबाज़ Jasprit Bumrah…
Sachin और Hardik दोनों को पीछे छोड़ा": India के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj ने इंडिया…