पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय खिलाड़ियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर लिया है।
शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट मोहसिन नक़वी ने ऐलान किया कि एशिया कप 2025 अब 9 से 28 सितंबर के बीच UAE में खेला जाएगा। इस टूनार्मेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तय है।
इसके बाद कनेरिया ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा –
Indian players boycotted WCL and called it national duty. But now Asia Cup vs Pakistan is just fine? If cricket with Pakistan is okay, then WCL should’ve been too. Stop using patriotism when it suits you. Let sport be sport — not propaganda.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) July 26, 2025
“भारतीय खिलाड़ियों ने WCL का बहिष्कार किया और इसे राष्ट्रीय कर्तव्य बताया। लेकिन अब एशिया कप में पाकिस्तान से मैच खेलने में कोई दिक्कत नहीं? अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना ठीक है, तो WCL भी ठीक होता। देशभक्ति को अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल मत करो। खेल को खेल ही रहने दो, इसे प्रोपेगेंडा मत बनाओ।“
एशिया कप फिर से टी20 फॉर्मेट में

अब जब T20 वर्ल्ड कप सिर्फ 7 महीने दूर है और भारत-श्रीलंका इसकी मेजबानी कर रहे हैं, एशिया कप को भी टी20 फॉर्मेट में वापस लाया गया है। पिछला एशिया कप ODI फॉर्मेट में हुआ था, जो 2023 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर खेला गया था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी।
भारत-पाकिस्तान चैंपियंस मैच हुआ था रद्द
इससे पहले WCL में भारत चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस का मैच रद्द करना पड़ा था। कई भारतीय दिग्गजों ने पहले ही मैच का बहिष्कार करने की मांग की थी।
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि वे इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि अप्रैल में पहलगाम टेरर अटैक के बाद हालात संवेदनशील हो गए हैं।
Also Read: Asia Cup 2025 में India-Pakistan एक ही ग्रुप में: बड़ा विवाद, बड़ी टक्कर!
अफरीदी ने भी ली चुटकी
शाहिद अफरीदी ने भी भारतीय खिलाड़ियों की इस सोच पर तंज कसते हुए कहा कि ये दोहरापन है।
हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी भी इस मुकाबले से हट चुके थे।